बर्ड फ्लू

  • 06 Feb 2021

बर्ड फ्लू (Bird flu) या एवियन इन्फ्लूएंजा एक वायरल संक्रमण है, जो ज्यादातर पक्षियों में पाया जाता है, लेकिन इसके मनुष्यों और अन्य जानवरों को प्रभावित करने की क्षमता है।

  • H5N1वायरस का सबसे आम प्रकार है, जो पक्षियों में गंभीर श्वसन रोग का कारण बनता है; H7, H8 जैसे कई अन्य प्रकार भी संक्रमण का कारण बनते हैं।
  • इस वायरस की सूचना सबसे पहले 1996 में चीन में मिली थी। भारत में पहली बार 2006 में महाराष्ट्र के नंदुरबार में वायरस की उपस्थिति दर्ज की गई थी, जिसके कारण बड़े पैमाने पर मुर्गियों की मौत हो गई थी।
  • ‘H5N1 वायरस’ संक्रमित पक्षी से मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है। मनुष्यों में H5N1 संक्रमण का पहला मामला 1997 में हांगकांग में सामने आया था, जब एक पोल्ट्री फार्म कर्मी इससे संक्रमित हो गया था।