कानपुर में स्थापित होगा भारत का पहला चमड़ा पार्क

  • 17 Feb 2021

उत्तर प्रदेश सरकार कानपुर जिले में देश का पहला चमड़ा पार्क स्थापित करेगी।

  • यह परियोजना कानपुर जिले के रमईपुर गाँव में स्थापित की जाएगी। चमड़ा पार्क में 20 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता का एक अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र होगा ताकि यह गंगा नदी को प्रदूषित न करे।
  • चमड़ा पार्क की स्थापना से कानपुर शहर देश के 10 बड़े चमड़ा विनिर्माण राज्यों के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करने में सक्षम होगा।
  • 150 से अधिक चर्मशोधनशाला (tanneries) के यहां काम करने की संभावना है, जिससे चमड़े से बने जूते, पर्स, जैकेट से लेकर अन्य विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करके उनका निर्यात किया जा सकेगा।
  • पार्क से प्रत्यक्ष रूप से 50 हजार लोगों को और 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।