पशु चुनौती अध्ययन मंच

  • 22 Feb 2021

18 फरवरी, 2021 को जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज, भुवनेश्वर के 32वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय विज्ञान- प्रौद्योगिकी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS) भुवनेश्वर में संभावित दवा और वैक्सीन उम्मीदवारों के मूल्यांकन अध्ययन के लिए 'पशु चुनौती अध्ययन मंच' (Animal Challenge Study platform) की आधारशिला रखी।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस सुविधा का उपयोग दवाओं और टीकों के पशु परीक्षण के लिए किया जायेगा।

  • इस प्लेटफॉर्म में पशुओं के अध्ययन के लिए जैव सुरक्षा स्तर -3 (बीएसएल -3) की सुविधा होगी।
  • पशु चुनौती अध्ययन मंच 12 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ परिसर के अंदर स्थापित किया जाएगा।
  • यह केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी (डीबीटी) विभाग के ‘जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद’ (BIRAC) द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।
  • इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 नैदानिक नमूनों के लिए जैव निक्षेपस्थल यानी ‘बायोरिपॉजिटरी’ का उद्घाटन भी किया।