कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति

  • 22 Feb 2021

27 जनवरी, 2021 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औपचारिक रूप से 'कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति' (Agriculture Pump Power Connection Policy) की शुरुआत की।

  • कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति के माध्यम से किसानों को तत्काल बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • सरकार ने बिजली बिल बकाया पर ब्याज में राहत देने और विलंबित शुल्क में राहत देने का फैसला भी किया है।
  • मुख्यमंत्री ने पावर डिस्कॉम महावितरण द्वारा तैयार कृषि उर्जा अभियान नीति वेब पोर्टल, सौर ऊर्जा भूमि बैंक पोर्टल, महा कृषि अभियान ऐप और एसीएफ ऐप का भी उद्घाटन किया।