हैदराबाद ने जीती हरित प्रतियोगिता

  • 22 Feb 2021

हैदराबाद ने भारत के शहरों के बीच एक हरित प्रतियोगिता जीती है और 'विश्व के ट्री सिटीज' (Tree Cities of the World) में से एक बनकर उभरा है।

महत्वपूर्ण तथ्य: हैदराबाद को यह खिताब 'आर्बर डे फाउंडेशन' (Arbor Day Foundation) और खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने दिया है।

  • हैदराबाद को राज्य सरकार के 'हरिता हरम कार्यक्रम' (Haritha Haram programme) और 'शहरी वन पार्कों की योजना' के तहत शहरी वानिकी को बढ़ाने और बनाए रखने की उसकी प्रतिबद्धता के लिए चुना गया है।
  • शहर का मूल्यांकन पांच पैमानों 'उत्तरदायित्व निर्धारण', 'नियम निर्धारण’, 'अपने बारे में जानकारी’ , ’संसाधन का आवंटन’ और 'उपलब्धियों का जश्न मनाने’ पर किया गया था।
  • इस सम्मान के साथ, शहर 23 देशों के 120 अन्य शहरों में शामिल हो गया है, जिनमें अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।