भारत में बुजुर्गों से दुर्व्यवहार चिंता का विषय

  • 25 Feb 2021

हाल में जारी ‘लॉन्गिट्यूडिनल एजिंग स्टडी ऑफ इंडिया’ (Longitudinal Ageing Study in India- LASI) के अनुसार, भारत के कम से कम 5% बुजुर्गों (60 वर्ष और उससे अधिक आयु के) ने 2020 में अपने साथ दुर्व्यवहार होने का अनुभव किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: LASI भारत में बुजुर्ग आबादी के स्वास्थ्य, आर्थिक, और सामाजिक निर्धारकों और परिणामों की वैज्ञानिक जांच का एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण है।

  • भारत के बिहार राज्य में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार होने के सर्वाधिक मामले (11.7%) पाए गए।
  • बुजुर्ग महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ बुरा बर्ताव अधिक होता है।
  • लगभग 23.7% बुजुर्गों ने शारीरिक दुर्व्यवहार का अनुभव किया, शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार का अनुभव करने वाले सर्वाधिक बुजुर्ग सबसे अधिक अरुणाचल प्रदेश (45%) और उत्तर प्रदेश (43%) से थे।
  • जिन बुजुर्गों के साथ बुरा बर्ताव किया गया किया, उनमें से 77.3% ने आत्म-सम्मान या भावनात्मक चोट पहुंचाने वाले मौखिक / भावनात्मक दुर्व्यवहार की शिकायत की है।
  • लगभग 26.5% बुजुर्गों ने आर्थिक शोषण का अनुभव किया, जिसका अर्थ है बुजुर्ग व्यक्ति के धन, संपत्तियों का दुरुपयोग। 52.6% बुजुर्गों ने उपेक्षा का अनुभव किया।
  • सर्वेक्षण में भाग लेने वाले मौखिक / भावनात्मक दुर्व्यवहार का अनुभव करने वाले सबसे अधिक (100%) बुजुर्ग उत्तराखंड राज्य से थे।