पगड़ी संभाल आंदोलन

  • 03 Mar 2021

किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के हिस्से के रूप में, संयुक्त किसान मोर्चा ने 23 फरवरी को 'पगड़ी संभाल दिवस' के रूप में मनाया, जिसमें दुनिया भर में समर्थकों से हरे पगड़ी और दुपट्टा पहनने और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के लिए कहा गया।

  • पगड़ी संभाल जट्टा एक सफल कृषि आंदोलन था, जिसने 1907 में ब्रिटिश सरकार को कृषि से संबंधित तीन कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर किया।
  • भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह इस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे, वे इन कानूनों पर लोगों के गुस्से को प्रसारित करना चाहते थे।
  • 1907 के कृषि संबंधी तीन कानून थे- पंजाब भूमि अलगाव अधिनियम 1900, पंजाब भूमि उपनिवेश अधिनियम 1906 और दोआब बारी अधिनियम।
  • इन अधिनियमों के कारण किसान भूमि के मालिक न रहकर भूमि के ठेकेदार/अनुबंधक बन जाते और यदि किसान अनुमति लिये बिना अपने खेत में एक पौधा भी छू लेता तो ब्रिटिश सरकार उस किसान को आवंटित भूमि वापस ले सकती थी।