त्रिपुरा में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत

  • 12 Mar 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च, 2021 को त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

  • प्रधानमंत्री ने कैलाशहर में उनाकोटी जिला मुख्यालय को खोवाई जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 208 की आधारशिला रखी। यह राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 को एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा।
  • उन्होंने त्रिपुरा को सभी मौसमों में कनेक्टिविटी प्रदान करने हेतु 63.75 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय वाले राज्य सरकार द्वारा विकसित राज्य राजमार्गों और अन्य जिला सड़कों का भी उद्घाटन किया।
  • उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 813 करोड़ रुपये की लागत के 40978 घरों तथा ‘अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत निर्मित ‘एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र’ का उद्घाटन भी किया।