कर्नाटक की ‘इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास नीति 2021’

  • 23 Mar 2021

2 मार्च, 2021 को कर्नाटक सरकार द्वारा ‘कर्नाटक की इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास नीति 2021’ (Karnataka Engineering Research & Development- ER&D Policy 2021) जारी की गई।

  • भारत में प्रौद्योगिकी इंडस्ट्री के शीर्ष निकाय नैसकॉम (NASSCOM) के अनुसार, ER&D में आगामी पांच वर्षो के भीतर देश में 100 अरब डॉलर का उद्योग बनने की क्षमता है।
  • देश में ER&D क्षेत्र 12.8% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है।

प्रमुख विशेषताएं: इसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में देश में इस क्षेत्र में योगदान को बढ़ाकर 45% करने का प्रयास करना है।

  • नीति में ER&D क्षेत्र में पांच वर्षों में 50,000 से अधिक नौकरियां सृजित करने की क्षमता है।
  • नई नीति में एयरोस्पेस और रक्षा; वाहन, वाहनों के कल-पुर्जे और इलेक्ट्रिक वाहन; जैव प्रौद्योगिकी, फार्मा और चिकित्सा उपकरण; अर्धचालक, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण; और सॉफ्टवेयर उत्पाद जैसे पांच प्रमुख फोकस क्षेत्रों की पहचान की गई है ।