एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स 2020

  • 07 Apr 2021

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा मार्च 2021 में ‘एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स 2020’ (Airport Service Quality Awards 2020) घोषित किए गए।

  • एशिया प्रशांत क्षेत्र से भारत के आठ हवाई अड्डों को 2020 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड के लिए चुना गया है।
  • दिल्ली के ‘इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ और मुंबई के ‘छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ को प्रति वर्ष 40 मिलियन से अधिक यात्रियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • बेंगलुरू के 'केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' को प्रति वर्ष 25-40 मिलियन यात्रियों और हैदराबाद के 'राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ को प्रति वर्ष 15-25 मिलियन यात्रियों की श्रेणियों में शामिल किया गया है।
  • कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को प्रति वर्ष 5-15 मिलियन यात्रियों की श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • 2-5 मिलियन यात्री श्रेणी में चंडीगढ़ हवाई अड्डा, बाबतपुर (वाराणसी के पास) में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अमृतसर में श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल है।
  • ACI ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 'क्षेत्रवार सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता उपाय' के लिए एक नया पुरस्कार शुरू किया है। इसमें 3 भारतीय हवाई अड्डों को शमिल किया गया है- ये हैं चंडीगढ़ हवाई अड्डा, पुणे हवाई अड्डा और कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा।
  • ASQ एक विश्व स्तरीय कार्यक्रम है, जो हवाई अड्डे से यात्रा करते समय यात्रियों की संतुष्टि का आकलन करता है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) हवाई अड्डा संचालकों की एक स्वतंत्र एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1991 में की गई थी।