मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना

  • 29 May 2021

22 मई, 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के लिए 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' (Chief Minister Vatsalya Yojana) की घोषणा की है।

  • योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 21 वर्ष की आयु तक इनके भरण-पोषण, शिक्षा और रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी।
  • राज्य के ऐसे अनाथ बच्चों को 3000 रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार इन अनाथों की पैतृक संपत्ति के लिए कानून बनाएगी, जिसमें किसी को भी इनके वयस्क होने तक इनकी पैतृक संपत्ति को बेचने का अधिकार नहीं होगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी के पास होगी।
  • इन अनाथ हुए बच्चों को राज्य सरकार की सरकारी नौकरियों में 5% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा।