डीप टाइम प्रोजेक्ट

  • 29 May 2021

फ्रांस के दक्षिण पश्चिम हिस्से में लोम्ब्रिवेस (Lombrives) नामक गुफा में चल रहा ‘डीप टाइम प्रोजेक्ट’ (Deep Time Project) 24 अप्रैल 2021 को समाप्त हो गया ।

  • महत्वपूर्ण तथ्य: इस प्रोजेक्ट के तहत, 15 लोगों के एक समूह को 40 दिनों और 40 रातों के लिए गुफा के अंदर बिना फोन, घड़ी या धूप के रखा गया था।
  • ये लोग तंबुओं में सोते थे और अपनी बिजली स्वंय बनाते थे तथा इनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था।
  • डीप टाइम प्रोजेक्ट के तहत यह परीक्षण किया गया, कि किसी प्रकार का बाहरी संपर्क नहीं होने पर किसी व्यक्ति की समय और स्थान के बारे में अवधारणा किस प्रकार प्रभावित होती है।
  • मानव अनुकूलन संस्थान (Human Adaption Institute) के वैज्ञानिकों ने 1.2 मिलियन यूरो (1.5 मिलियन डॉलर) के 'डीप टाइम प्रोजेक्ट' का नेतृत्व करते हुए कहा कि प्रयोग उन्हें बेहतर ढंग से यह समझने में मदद करेगा कि लोग किस प्रकार अपने रहने की स्थिति और वातावरण में भारी बदलाव के अनुकूल बन जाते हैं।