लो कार्बन डॉट अर्

  • 24 Jun 2021

स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक निम्न कार्बन जीवन शैली की ओर बदलाव को बढ़ावा देने के लिए, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने 'मैसिव अर्थ फाउंडेशन' (Massive Earth Foundation- MEF) के सहयोग से 'लो कार्बन डॉट अर्थ' [LowCarbon.Earth (https://lowcarbon.earth)] पहल लॉन्च करने की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: उद्योग-अकादमिक साझेदारी की अपनी तरह की यह पहली अनूठी पहल स्टार्ट-अप को स्थापित कॉरपोरेट्स, अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों और उद्योग सलाहकारों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

  • UNEP के साथ MEF ने इस पहल के माध्यम से स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में युवा पेशेवरों के बीच नवाचार, उद्यमिता और उत्पाद विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निम्न कार्बन ऊर्जा, निम्न कार्बन गतिशीलता (Low Carbon Mobility), निम्न कार्बन कृषि, निम्न कार्बन पैकेजिंग, निम्न कार्बन भवनों और निम्न कार्बन खपत जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों की क्षमता के दोहन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • चार महीने के कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, LowCarbon.Earth एशिया- प्रशांत के हर क्षेत्र में लाइव होगा
  • यह स्वच्छ ऊर्जा, स्वच्छ गतिशीलता, स्वच्छ कृषि, स्वच्छ उपभोग जैसे प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा।