स्कूल नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • 19 Jul 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 16 जुलाई, 2021 को संयुक्त रूप से 50,000 स्कूल शिक्षकों के लिए 'स्कूल नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम' (School Innovation Ambassador Training Program) का शुभारंभ किया।

उद्देश्य: स्कूल शिक्षकों को नवाचार, उद्यमिता, आईपीआर, डिजाइन विचार, उत्पाद विकास, विचार सृजन आदि के बारे में प्रशिक्षण देना।

  • कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए शिक्षकों को परिवर्तन-एजेंट और नवाचार का दूत बनाना है।
  • यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के नवोन्मेष प्रकोष्ठ (Innovation Cell), जनजातीय मामलों के मंत्रालय, CBSE और AICTE द्वारा एक सहयोगात्मक प्रयास है।
  • कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय के नवोन्मेष प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा स्कूली शिक्षकों के लिए ‘उच्च शैक्षिक संस्थान के संकाय सदस्यों के लिए नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के आधार पर डिजाइन किया गया है।
  • प्रशिक्षण केवल ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा। इस पहल से देश भर में बड़ी संख्या में आदिवासी बच्चों के स्कूलों को लाभ होगा।