भारत रूस से खरीदेगा 70,000 असॉल्ट राइफल

  • 25 Aug 2021

AK-203 असॉल्ट राइफलों और कामोव-226 यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों की खरीद के सौदों में बार-बार देरी के साथ, भारत ने रूस से 70,000 AK-203 असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: पहला भुगतान होने के बाद तीन महीने के भीतर इन्हें सौंपा जायेगा और इसे छ: महीने में पूरा किया जाएगा।

  • सेना 7.5 लाख से अधिक AK-203 राइफलें खरीद रही है और दोनों देशों ने फरवरी 2019 में एक अंतर-सरकारी समझौते (IGA) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद राइफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में कोरवा में एक संयुक्त उद्यम 'इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड’ (IRRPL) की स्थापना की गई थी।
  • यह संयुक्त उद्यम भारत की ओर से 'आयुध निर्माणी बोर्ड' और रूस की ओर से 'रोसोबोरोन एक्सपोर्ट्स' और 'कलाश्निकोव' के बीच है।
  • 'AK-203 राइफल' AK-47 राइफल का नवीनतम संस्करण है, जो भारतीय लघु शस्त्र प्रणाली (Indian Small Arms System-INSAS) 5.56x45 मिमी असॉल्ट राइफल की जगह लेगा।

कामोव KA -226टी हेलीकॉप्टर: रूस ने भारत के प्रस्ताव पर कामोव KA -226टी हेलीकॉप्टर (Kamov Ka-226T helicopter) का उन्नयन किया है।

  • 2015 में, भारत और रूस ने 1 बिलियन डॉलर से अधिक की अनुमानित लागत के साथ कम से कम 200 Ka-226T हेलीकाप्टरों के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता किया था।
  • 60 हेलीकॉप्टरों को सीधे आयात किया जाना था और शेष 140 का निर्माण स्थानीय रूप से एक संयुक्त उद्यम, इंडिया रूस हेलीकॉप्टर लिमिटेड द्वारा किया जाना था।