अमृत महोत्सव ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021

  • 25 Aug 2021

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 23 अगस्त, 2021 को भारतीय उद्यमियों और स्टार्ट-अप के लिए ‘अमृत महोत्सव ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021’ (Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021) का शुभारंभ किया।

  • 2021 का यह इनोवेशन चैलेंज, वर्ष 2020 में आयोजित ‘आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज’ की अगली कड़ी के रूप में है।
  • अमृत महोत्सव ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021 को 16 श्रेणियों में शुरू किया गया है, जिसमें संस्कृति और विरासत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सोशल मीडिया, उभरती हुई तकनीक, कौशल, समाचार, खेल, मनोरंजन, कार्यालय, स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, कारोबार और रीटेल, फिनटेक, नेविगेशन एवं अन्य शामिल हैं।
  • ऐप को परखने के लिये कुछ प्रमुख मापदंडों में इस्तेमाल में आसानी, ऐप की सक्षमता, सुरक्षा के उपाय, विस्तार किये जाने की संभावनाएं एवं पारस्परिक समन्वय शामिल हैं।
  • इनोवेशन चैलेंज हेतु आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है।