अमेरिका - भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी का नया रूप

  • 14 Sep 2021

9 सितंबर, 2021 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमेरिका के ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रैनहोल्म के साथ अमेरिका - भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (SCEP) के नए रूप की वर्चुअल लॉन्च की सह-अध्यक्षता की।

महत्वपूर्ण तथ्य: SCEP को अमेरिकी-भारत जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के अनुसार लॉन्च किया गया है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल 2021 में आयोजित 'लीडर्स समिट ऑन क्लाइमेट' के दौरान की थी।

  • SCEP के तहत, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत पांच स्तंभों में सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं- विद्युत् और ऊर्जा दक्षता; नवीकरणीय ऊर्जा; उत्तरदायी तेल और गैस; सतत वृद्धि; और उभरते ईंधन।
  • SCEP का नया रूप विस्तारित स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की तैनाती को बढ़ाने और तेज करने पर अधिक जोर देता है।
  • दोनों पक्ष उभरती हुई ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर अनुसंधान को प्राथमिकता देने के लिए उन्नत स्वच्छ ऊर्जा- अनुसंधान (PACE-R) पर अमेरिका- भारत साझेदारी के माध्यम से अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के लिए सहमत हुए।
  • दोनों पक्ष स्मार्ट ग्रिड, ऊर्जा भंडारण, लचीले संसाधनों और वितरित ऊर्जा संसाधनों के माध्यम से नवीनीकरण ऊर्जा के बड़े पैमाने पर एकीकरण को समर्थन देने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक ग्रिड को मजबूत बनाएंगे।
  • दोनों पक्षों ने ‘गैस टास्क फोर्स’ का नाम बदलकर ‘भारत-यूएस निम्न उत्सर्जन गैस टास्क फोर्स’ करने की भी घोषणा की।