इंस्पायर - मानक पुरस्कार

  • 14 Sep 2021

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने 8 सितंबर, 2021 को एक आभासी समारोह के दौरान '8वें इंस्पायर - मानक पुरस्कार' (8th INSPIRE – MANAK Awards) प्रदान किये।

  • 'इंस्पायर' (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research: INSPIRE) योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।
  • इंस्पायर पुरस्कार - मानक (Million Minds Augmenting National Aspirations and Knowledge: MANAK) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन - इंडिया (NIF) के साथ संयुक्त रूप से कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • वर्ष 2016 में, इंस्पायर योजना को नया रूप दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'स्टार्ट-अप इंडिया' पहल हेतु कार्य योजना के साथ जोड़ा गया।
  • ‘इंस्पायर पुरस्कार – मानक’ योजना का लक्ष्य कक्षा 6 से 10वीं के 10-15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को भविष्य के नवप्रवर्तक और महत्वपूर्ण विचारक बनने के लिए प्रेरित करना है।
  • योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों / नवाचारों को लक्षित करना है।