सरदार इकबाल सिंह लालपुरा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

  • 22 Sep 2021

पूर्व आईपीएस अधिकारी सरदार इकबाल सिंह लालपुरा ने 10 सितंबर, 2021 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

(Source: National Commission for Minorities)

  • गृह मंत्रालय के वर्ष 1978 के संकल्प द्वारा 'अल्पसंख्यक आयोग' की स्थापना की परिकल्पना की गई थी।
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 के अधिनियमन के साथ, अल्पसंख्यक आयोग एक वैधानिक निकाय बन गया और 1993 में इसका नाम बदलकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग कर दिया गया।
  • प्रारंभ में पांच धार्मिक समुदायों, अर्थात मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी को केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के रूप में अधिसूचित किया गया था। 2014 में, जैन को भी एक अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया था।
  • आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और केंद्र सरकार द्वारा नामित पांच सदस्य होते हैं।
  • आयोग का मुख्य कार्य अल्पसंख्यकों के विकास की प्रगति का मूल्यांकन करना, संविधान और अधिनियमित कानूनों में प्रदान किए गए सुरक्षा उपायों के कामकाज की निगरानी करना, अल्पसंख्यकों के अधिकारों से वंचित करने के संबंध में विशिष्ट शिकायतों की जांच करना तथा अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक विकास से संबंधित मुद्दों पर अध्ययन, अनुसंधान और विश्लेषण की व्यवस्था करना है।