नेशनल फॉर्म्यूलरी ऑफ इंडिया

  • 06 Nov 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 28 अक्टूबर, 2021 को ‘नेशनल फॉर्म्यूलरी ऑफ इंडिया’ (National Formulary of India: NFI) के छठे संस्करण का शुभारंभ किया।

(Image Source: PIB)

इस संस्करण की मुख्य विशेषताएं: देश में दवाओं के तर्कसंगत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘भारतीय फार्माकोपिया आयोग’ (Indian Pharmacopoeia Commission) द्वारा NFI को प्रकाशित किया गया है।

  • NFI 2021 के छठे संस्करण को जानकारियों के लिये 'सबसे अहम छूटे नहीं, जरूरत से ज्यादा नहीं' (do not miss critical and do not overload) सिद्धांत को अपनाते हुए परिशिष्टों, अध्यायों और ड्रग मोनोग्राफ को संशोधित करके तैयार किया गया है।
  • इस संस्करण में 591 ड्रग मोनोग्राफ और 23 परिशिष्टों सहित 34 चिकित्सीय श्रेणियों के अध्याय शामिल हैं।
  • NFI ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों’ और ‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची’ (National List of Essential Medicines) के साथ जुड़ा हुआ है।
  • देश में मधुमेह की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए ‘मधुमेह प्रबंधन’ पर पूरी तरह से संशोधित एक अलग अध्याय को शामिल किया गया है।