इस्सी सानेक: डायनासोर की नई प्रजाति

  • 18 Nov 2021

1994 में, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जीवाश्म विज्ञानियों ने पूर्वी ग्रीनलैंड में खुदाई के दौरान दो अच्छी तरह से संरक्षित डायनासोर खोपड़ी का पता लगाया था। नमूनों में से एक मूल रूप से प्लेटोसॉरस से माना जाता था, जो जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड में पाया जाने वाला एक प्रसिद्ध लंबी गर्दन वाला डायनासोर था।

महत्वपूर्ण तथ्य: अब, पुर्तगाल, डेनमार्क और जर्मनी के शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने हड्डियों का माइक्रो-सीटी स्कैन किया है और डिजिटल 3डी मॉडल तैयार किया है।

  • शोधकर्ताओं ने निर्धारित किया है कि यह एक नई प्रजाति है, जिसे 'इस्सी सानेक' (Issi saaneq) नाम दिया गया है।
  • दो पैरों वाला इस्सी सानेक लगभग 214 मिलियन वर्ष पहले ग्रीनलैंड में रहता था। यह एक मध्यम आकार का, लंबी गर्दन वाला शाकाहारी और सॉरोपोड्स (जो अब तक का सबसे बड़ा भूमि पर पाया जाने वाला जानवर है) का पूर्ववर्ती था।
  • ग्रीनलैंड की इनुइट (Inuit) भाषा में नए डायनासोर का नाम का अर्थ है 'कोल्डबोन' (coldbone)।