बहु निकाय केंद्र

  • 07 Jan 2022

केंद्र सरकार ने राज्यों से 'बहु निकाय केंद्र' (Multi Agency Centre: MAC) के माध्यम से अधिक से अधिक खुफिया जानकारी साझा करने के लिए कहा है।

महत्वपूर्ण तथ्य: MAC इंटेलिजेंस ब्यूरो के तहत एक आम आतंकवाद विरोधी ग्रिड है, जिसे 2001 में कारगिल युद्ध के बाद शुरू किया गया था।

  • 3 जनवरी, 2022 को एक उच्च स्तरीय बैठक में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस महानिदेशकों से MAC के माध्यम से पर्याप्त जानकारी और कार्रवाई योग्य इनपुट साझा करने को कहा।
  • रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), सशस्त्र बल और राज्य पुलिस सहित 28 संगठन इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा हैं। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां MAC पर रीयल-टाइम इंटेलिजेंस इनपुट साझा करती हैं।
  • आईबी ने समिति को सूचित किया था कि आतंकवाद विरोधी प्रयासों में किसी भी तरह से शामिल सभी संगठन इस केंद्र के सदस्य हैं। सभी राज्यों की राजधानियों में एक 'सहायक बहु एजेंसी केंद्र' (Subsidiary Multi Agency Centre: SMAC) है।