कुपोषण पर असम मिशन को स्कॉच पुरस्कार 2021

  • 28 Jan 2022

6 माह से पांच साल की उम्र के बच्चों में कुपोषण का मुकाबला करने के लिए 'मिशन परवरिश' नामक परियोजना ने 9 जनवरी, 2022 को दक्षिणी असम के कछार जिले के लिए स्कॉच पुरस्कार 2021 हासिल किया है।

(Image Source: https://award.skoch.in/)

  • यह कार्यक्रम 2020 में 'पोषण माह' के दौरान शुरू किया गया था।
  • कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के कुपोषित बच्चों के लिए एक समन्वित सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण शामिल था।
  • ऐसे बच्चों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए सरकारी एजेंसियां, स्थानीय नागरिक निकाय, गैर सरकारी संगठन और व्यवसायी एक साथ आए थे।

स्कॉच पुरस्कार: 2003 में स्थापित, ‘स्कॉच पुरस्कार’ उन लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों को सम्मानित करता है, जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं।

  • ‘स्कॉच पुरस्कार’ स्कॉच समूह द्वारा डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक समावेशन में सर्वोत्तम प्रयासों के लिए दिया जाता है।