बाघ संरक्षण पर चौथा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

  • 02 Feb 2022

‘बाघ संरक्षण पर चौथा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ मलेशिया सरकार और ग्लोबल टाइगर फोरम (जीटीएफ) द्वारा 19 से 21 जनवरी, 2022 तक आयोजित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: सम्मेलन ने कुआलालंपुर संयुक्त वक्तव्य को अपनाया, जिसमें 14 प्रतिबद्धताओं को सूचीबद्ध किया गया था।

  • इसमें वन्यजीवों के अवैध शिकार और तस्करी से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग को औपचारिक रूप देने और खुफिया जानकारी साझा करने का एक महत्वपूर्ण कदम शामिल है।
  • इसके अलावा बाघों के अवैध शिकार और तस्करी वाले क्षेत्रों पर केंद्रित एक दक्षिण पूर्व एशिया टाइगर रिकवरी योजना को लागू करना भी शामिल है।

शिखर सम्मेलन में भारत का वक्तव्य: भारत इस साल के अंत में रूस के व्लादिवोस्तोक में होने वाले ग्लोबल टाइगर शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली घोषणा को अंतिम रूप देने की दिशा में टाइगर रेंज देशों को सुविधा प्रदान करेगा।

  • 2010 में नई दिल्ली में एक "प्री-टाइगर समिट" बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें ग्लोबल टाइगर समिट के लिए बाघ संरक्षण पर मसौदा घोषणा को अंतिम रूप दिया गया था।