वायनाड वन्यजीव अभयारण्य

  • 08 Feb 2022

गर्मियों की शुरुआत से ठीक पहले, जंगली जानवरों का मौसमी प्रवास कर्नाटक और तमिलनाडु के निकटवर्ती वन्यजीव अभयारण्यों से वायनाड वन्यजीव अभयारण्य (WWS) की ओर शुरू हो गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: वायनाड वन्यजीव अभयारण्य केरल में स्थित एक वन्यजीव अभयारण्य है।

  • वायनाड वन्यजीव अभयारण्य 1973 में स्थापित किया गया था और इसमें 344.44 वर्ग किमी. का क्षेत्र शामिल है।
  • वायनाड वन्यजीव अभयारण्य उत्तर-पूर्व में कर्नाटक के नागरहोल और बांदीपुर के संरक्षित क्षेत्रों और दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु के मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान से सटा हुआ है।
  • जैव विविधता से समृद्ध वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का एक अभिन्न हिस्सा है।
  • यहां गौर, एशियाई हाथी, हिरण और बाघ जैसे विभिन्न प्रकार के बड़े जंगली जानवर वहां पाए जाते हैं।
  • वायनाड में दो प्रकार की वनस्पति बहुतायत में पाई जाती है - दक्षिण भारतीय उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन और अर्ध-सदाबहार वन