भारत रिकॉर्ड पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप चैम्पियन

  • 19 Feb 2022

भारत ने 5 फरवरी, 2022 को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से पराजित कर रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया।

(Image Source: https://www.icc-cricket.com/)

  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्स रेव की 95 रन की पारी की मदद से 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए। भारत के लिए राज बावा ने 5 विकेट और रवि कुमार ने 4 विकेट लिए।
  • जवाब में, यश ढुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शेख रशीद और निशांत सिंधु के अर्धशतकों की मदद से 47.4 ओवर में छ: विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
  • इंग्लैंड की कप्तानी टॉम प्रेस्ट ने की। 35 रन की पारी और 5 विकेट हासिल करने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी राज बावा को फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
  • पूरे टूर्नामेंट के दौरान 506 रन बनाने वाले और 7 विकेट हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया ।
  • इससे पहले, भारत ने मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000 में, विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में 2018 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था।
  • जनवरी - फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में सोलह टीमों ने भाग लिया।
  • यह अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का चौदहवां संस्करण था। वेस्टइंडीज ने पहली बार आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की।