'डोनेट ए पेंशन' योजना

  • 09 Mar 2022

श्रम मंत्रालय ने 7 मार्च, 2022 को 'डोनेट ए पेंशन' (donate a pension) योजना शुरू की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) पेंशन योजना के तहत एक पहल है।

(Image Source: https://twitter.com/LabourMinistry)

  • 'डोनेट ए पेंशन' योजना के तहत नागरिक घरेलू कामगारों, ड्राइवरों और सहायकों सहित अपने तत्काल सहायक कर्मचारियों के प्रीमियम अंशदान हेतु दान कर सकते हैं।
  • दाता (डोनर) कम से कम एक वर्ष के लिए अंशदान का भुगतान कर सकता है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना: इस पेंशन योजना को 2019 में असंगठित क्षेत्र के उन श्रमिकों के लिए लॉन्च किया गया था, जो 18 से 40 वर्ष की आयु के हैं और जिनकी मासिक आय 15,000 रुपए तक है।

  • योजना के तहत उम्र के आधार पर श्रमिक 55 रुपए/ प्रतिमाह से लेकर 200 रुपए/ प्रतिमाह के बीच अंशदान कर सकते हैं।
  • लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपए मासिक पेंशन प्राप्त होगी।