वैरिएबल रिफ्रेश रेट्स

  • 01 Apr 2022

अबाउट क्रोमबुक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 'गूगल क्रोम ओएस 101 डेव चैनल' (Chrome OS 101 Dev Channel) अब ‘वैरिएबल रिफ्रेश रेट्स’ (Variable Refresh Rates: VRR) को सपोर्ट करने जा रहा है।

  • यह सुविधा क्रोमबुक्स (Chromebooks) पर गेमिंग अनुभव को बेहतर बना सकती है। 'क्रोमबुक' क्रोम ओएस द्वारा संचालित लैपटॉप और टैबलेट आदि हैं।
  • रिफ्रेश रेट वह संख्या है, जितनी बार कोई डिस्प्ले एक सेकंड में रिफ्रेश करने में सक्षम होता है। इसे हर्ट्ज (Hz) में मापा जाता है।
  • एक 30 हर्ट्ज या 60 हर्ट्ज डिस्प्ले क्रमशः प्रति सेकंड 30 या 60 बार रिफ्रेश कर सकता है। रिफ्रेश रेट जितना अधिक होगा, दृश्यता का अनुभव उतना ही बेहतर होगा।
  • 120 हर्ट्ज से अधिक के डिस्प्ले एक सहज और अधिक आरामदायक दृश्यता का अनुभव प्रदान करते हैं। वीडियो गेम खेलते समय या वीडियो देखते समय यह आवश्यक है।
  • VRR रिफ्रेश रेट की एक विस्तृत शृंखला का समर्थन करता है, जो रिफ्रेश रेट को गेमिंग कंसोल जैसे स्रोत डिवाइस से आने वाले फ्रेम-प्रति-सेकंड (FPS) रेट के आधार पर रियल टाइम में बदलने की अनुमति देता है।
  • VRR को विभिन्न डिवाइस निर्माताओं द्वारा डायनेमिक रिफ्रेश रेट (dynamic refresh rate) या अनुकूली रिफ्रेश रेट के रूप में भी जाना जाता है।
  • VRR को सिंक्रोनाइज मुद्दों के समाधान के लिए डिजाइन किया गया है, जो तब उत्पन्न होते हैं, जब डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट स्रोत डिवाइस से कंटेंट (सामग्री) के FPS रेट से मेल नहीं खाती है।
  • रिफ्रेश रेट और FPS को सिंक्रोनाइज नहीं करने पर स्क्रीन-टियरिंग, वोब्लिंग इफेक्ट आदि आम समस्याएं आ जाती हैं।