विश्व का पहला वन्यजीव बॉन्ड

  • 07 Apr 2022

विश्व बैंक ने 23 मार्च, 2022 को अफ्रीका के काले गैंडे को बचाने के लिए ‘विश्व का पहला वन्यजीव बॉन्ड’ जारी किया।

  • महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व बैंक ने अफ्रीका में काले गैंडों की आबादी बढ़ाने के लिए अपनी तरह का पहला वन्यजीव संरक्षण बॉन्ड जारी किया।
  • विश्व बैंक इन बॉन्ड की मदद से 15 करोड़ डॉलर जुटाएगा, जिनका उपयोग काले गैंडों के संरक्षण के लिए किया जाएगा।
  • पांच साल के इस बॉन्ड को 'राइनो बॉन्ड' (Rhino Bond) के रूप में भी जाना जाता है।
  • 'राइनो बॉन्ड' दक्षिण अफ्रीका में दो संरक्षित क्षेत्रों ‘एडो एलीफेंट नेशनल पार्क’ (Addo Elephant National Park) और ‘ग्रेट फिश रिवर नेचर रिजर्व’ (Great Fish River Nature Reserve) में काले गैंडों की आबादी में वृद्धि की दर से निर्धारित रिटर्न देगा।
  • बॉन्ड के खरीदारों को वैश्विक पर्यावरण सुविधा से भुगतान प्राप्त होगा। यदि काले गैंडे की आबादी नहीं बदली तो निवेशक को कोई रिटर्न नहीं मिलेगा।
  • सफल होने पर, केन्या में भी काले गैंडों की आबादी के संरक्षण के लिए कार्यक्रम का विस्तार किया जा सकता है।
  • काले गैंडे: काले गैंडे केवल अफ्रीका में पाए जाते हैं। आई यूसीएन रेड लिस्ट में इन्हें 'गंभीर रूप से संकटग्रस्त' श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है।
  • ‘सेव द राइनो इंटरनेशनल’ के अनुसार 1970 और 1992 के बीच, काले गैंडों की संख्या में 96% की कमी आई, जिससे इनकी कुल संख्या लगभग 2,400 तक कम हो गई।