11वें खेल महाकुंभ

  • 08 Apr 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च, 2022 को अहमदाबाद में 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया।

  • खेल महाकुंभ 16 खेलों और 13 लाख प्रतिभागियों के साथ शुरू किया गया था और अब इसमें 36 सामान्य खेल और 26 पैरा-खेल खेले जाते हैं।
  • 11वें खेल महाकुंभ के लिए करीब 45 लाख खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
  • ज्ञात हो कि कोविड महामारी के कारण, महाकुंभ को दो साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
  • खेल महाकुंभ ने गुजरात में खेल इकोसिस्टम में क्रांति ला दी है।
  • यह कलात्मक स्केटिंग, टेनिस और तलवारबाजी जैसे आधुनिक खेलों के साथ कबड्डी, खो-खो, योगासन और मल्लखंभ जैसे पारंपरिक खेलों का एक अनूठा संयोजन है।
  • इसकी शुरुआत 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में हुई थी।
  • इसने गुजरात में पैरा-स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा दिया है।