सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड

  • 27 Apr 2022

‘सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड’ (CMPDIL) कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी बनी रहेगी।

  • हाल ही में मीडिया के एक हिस्से में अपुष्ट खबरें सामने आई हैं कि सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDIL) का मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MECL) में विलय किया जा रहा है।
  • इस संबंध में, कोयला मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि CMPDIL कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो मुख्य रूप से कोयला क्षेत्र में अन्वेषण और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।
  • अन्य खनिजों में इसके व्यापार विस्तार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसके सुदृढ़ीकरण की योजना बनाई है, जिसके लिए MECL का CMPDIL में विलय करने पर विचार किया जा रहा है।
  • MECL के पास गैर-कोयला खनिज अन्वेषण और परामर्श क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। इसलिए, इस तरह के विलय और कोयला और गैर-कोयला क्षेत्र के लिए आवश्यक विशेषज्ञता के साथ एक एकीकृत अन्वेषण और परामर्श संगठन के सृजन से विकास और मूल्यवर्धन में मदद मिलेगी।
  • वहीं, CMPDIL ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ की सहायक कंपनी बनी रहेगी।