विश्व हीमोफीलिया दिवस (17 अप्रैल)

  • 27 Apr 2022

2022 का विषय: 'सबके लिए पहुंच: साझेदारी, नीति, प्रगति। अपनी सरकार को शामिल करना, वंशानुगत रक्तस्राव विकारों को राष्ट्रीय नीति में शामिल करना' (Access for All: Partnership, Policy. Progress. Engaging your government, integrating inherited bleeding disorders into national policy)।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस हीमोफीलिया और अन्य वंशानुगत रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

  • हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है, जिसमें रक्त के थक्के के जमने की क्षमता काफी हद तक क्षीण हो जाती है, जिससे व्यक्ति को मामूली चोट लगने पर भी अत्यधिक रक्तस्राव होता है।
  • हीमोफीलिया मुख्यत: 2 प्रकार का होता है- 'हीमोफीलिया ए' हीमोफीलिया का अधिक सामान्य प्रकार है। यह क्लॉटिंग फैक्टर VIII (फैक्टर आठ) की कमी के कारण होता है। हीमोफीलिया वाले लगभग 20% लोगों में ही 'हीमोफीलिया बी' होता है। हीमोफीलिया बी में क्लॉटिंग फैक्टर IX (फैक्टर नौ) की कमी होती है।
  • यह 'वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया' की एक पहल है, जिसे 1963 में सभी हीमोफीलिया रोगियों के उपचार और देखभाल को बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया था।