विश्व की पहले इंट्रा-नेसल वैक्सीन

  • 02 Dec 2022

हाल ही में भारत द्वारा कोविड के लिए विकसित विश्वकीपहली‘इंट्रा-नेसल वैक्सीन’ को 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए ‘केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन’ (’Central Drugs Standard Control Organization') से स्वीकृति प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इस वैक्सीन को प्राथमिक 2 खुराक कार्यक्रम और सजातीय उचित बूस्टर खुराक के लिए 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के अंतर्गत अनुमोदन प्राप्त हो गया है ।
  • यह वैक्सीन प्री-फ्यूजन स्टेबलाइज्ड स्पाइक प्रोटीन के साथ एक पुनः संयोजक की प्रतिकृति न हो सकने वाली एडेनोवायरस वेक्टरेड वैक्सीन है।