5जी-सक्षम ड्रोन

  • 13 Jan 2023

टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) ने 11 जनवरी, 2023 को भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन (5G-enabled drone) को विकसित किया है, जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है, जिसका उपयोग रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।
  • स्काईवॉक (Skyhawk) ड्रोन एक बार में 10 किग्रा का पेलोड लेकर लगभग पांच घंटे तक उड़ान भर सकता है।
  • यह ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थर्मल इमेजिंग जैसी क्षमताओं से भी लैस है।
  • इसे 5G सेवाएं प्रदान करने वाले टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद से अधिक सटीकता के साथ ऑपरेट किया जा सकता है।
  • इस 5G-सक्षम ड्रोन को कमांड सेंटर से कंट्रोल किया जा सकता है।