शिक्षा मंत्रालय द्वारा ‘युवा संगम पोर्टल’ लॉन्च

  • 08 Feb 2023

शिक्षा मंत्रालय ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के तहत युवा संगम पोर्टल के साथ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और परस्पर संपर्क की भावना से किया जा रहा है।

  • यह एक प्रकार का राष्ट्रीय आदान-प्रदान कार्यक्रम है। जिसमें देश भर के हजारों युवा देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर देश को देखने, समझने और जानने का प्रयास करेंगे।
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से 18 से 30 वर्ष के 1000 युवाओं (300 पूर्वोत्तर, 700 अन्य राज्यों) को पूर्वोत्तर और देश के अन्य राज्यों में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भेजा जाएगा।
  • ’एक भारत श्रेष्ठ भारत, युवा संगम’ से 18 से 30 वर्ष के युवाओं को देश के अलग अलग राज्य को देखने का, वहां की कला संस्कृति और भाषाओं को समझने का अवसर मिलेगा।