प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM-VIKAS)

  • 10 Feb 2023

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 2023-24 बजट प्रस्तुति के दौरान ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ पहल की घोषणा की है।

  • यह योजना भारत में सदियों पुरानी कलाओं और पारंपरिक शिल्पों को जीवित रखने तथा देश के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक स्थिति बढ़ाने में मदद करेगी।
  • PM-VIKAS योजना को MSME मूल्य श्रृंखला में डाला जाएगा। यह योजना कारीगरों की क्षमता में वृद्धि करने तथा माल की पहुँच बढ़ाकर कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • इस पहल के माध्यम से पारंपरिक और सदियों पुराने शिल्पों के लिए कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों की शिल्पकला में रुचि बढ़े।
  • इस योजना के माध्यम से उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। इसके तहत निर्मित कला और शिल्प को भारत सरकार, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक ले जाएगी।
  • विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ केवल बढ़ई, सुनार, मूर्तिकार, लोहार और कुम्हार जैसे पारंपरिक कारीगर ही उठा सकते हैं।