भारत का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड बॉक्स

  • 01 Mar 2023

भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड (NSE Indices Ltd) ने 24 फरवरी 2023 को देश का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया है।

  • इसका नाम निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स (Nifty India Municipal Bond Index) रखा गया है।
  • इससे म्यूनिसिपल बॉन्ड्स को ट्रेक और ट्रेड करना पहले की तुलना में और भी आसान हो जाएगा।
  • इस इंडेक्स में बॉन्ड्स को क्रेडिट रेटिंग भी की जाएगी।
  • निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स में 10 म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के 28 बॉन्ड्स को शामिल किया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज : यह भारत का सबसे बड़ा और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है। यह मुंबई में स्थित है। इसकी स्थापना 1992 में हुई थी।