राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला पहला राज्य

  • 22 Mar 2023

राजस्थान विधानसभा में 21 मार्च, 2023 को स्वास्थ्य का अधिकार (Right to Health ) विधेयक पारित किया गया है। स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य हो गया है।

  • राजस्थान के निवासियों को इससे चिकित्सा संस्थान एवं डेजिग्नेटेड हैल्थ केयर सेन्टर में निर्धारित नियमानुसार निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने का अधिकार होगा।
  • मरीजों को सभी निजी स्वास्थ्य संसथान में उनके मेडिकल केयर लेवल के अनुसार निःशुल्क इलाज करने का प्रावधान होगा।
  • राइट टू हेल्थ का उल्लंघन करने और इलाज से मना करने पर 10 से 25 हजार तक का जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

स्वास्थ्य का अधिकार :- भारत संयुक्त राष्ट्र द्वारा सार्वभौमिक अधिकारों की घोषणा (1948) के अनुच्छेद-25 का हस्ताक्षरकर्त्ता है जो भोजन, कपड़े, आवास, चिकित्सा देखभाल और अन्य आवश्यक सामाजिक सेवाओं के माध्यम से मनुष्यों को स्वास्थ्य कल्याण के लिये पर्याप्त जीवन स्तर का अधिकार देता है।