सीरिया विश्व का सबसे बड़ा ‘नार्को-स्टेट’

  • 21 Apr 2023

सीरिया विश्व का सबसे बड़ा 'नार्को-स्टेट' बना और इसकी अधिकांश विदेशी मुद्रा आय कैप्टागन के उत्पादन और निर्यात से आती है।

  • सीरिया कैप्टागन का प्रमुख उत्पादक है, जिसका अधिकांश हिस्सा खाड़ी क्षेत्र में निर्यात किया जाता है।
  • नशे के निर्यात से होने वाली कमाई का सीरिया के विदेशी मुद्रा में 90 फीसदी हिस्सा है।
  • नार्को-स्टेट का मतलब उस देश से है जो अपनी अर्थव्यवस्था चलाने के लिए नशे के निर्यात पर निर्भर है।
  • सीरिया खासतौर पर एम्फैटिन जैसे टैबलेट का एक्सपोर्ट करता है। इसे कैप्टागन या गरीबों का कोक भी कहा जाता है।
  • अमेरिका ने 2022 में कैप्टागन एक्ट लागू किया था, जिसमें ड्रग के व्यापार को सीरिया में असद शासन से जोड़ा गया था और इसे "अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा" करार दिया था।