पत्रकार तारिक फतह का निधन

  • 25 Apr 2023

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और पत्रकार तारेक फ़तह का 24 अप्रैल, 2023 को कनाडा में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे।

  • 1949 में पाकिस्तान के कराची में जन्मे तारिक फतेह खुद को भारतीय मानते थे और पाकिस्तान को भी भारतीय संस्कृति का ही हिस्सा बताते थे।
  • धार्मिक कट्टरता के खिलाफ रहे तारिक फतेह भारतीय संस्कृति के परोधा थे।
  • वह भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश को एक साथ जोड़ने की बातें करते थे।
  • फतेह 1987 में कनाडा चले गए थे और फिर वहीं के निवासी हो गए थे।
  • तारेक फतह ने 1970 में कराची सन में रिपोर्टर के रूप में की थी, उसके बाद पाकिस्तान टेलीविजन के लिए एक जांचकर्ता के रूप में काम किया।
  • 1977 में, जिया-उल-हक सरकार ने उन्हें देशद्रोह के आरोप में आरोपित किया, जिससे उन्हें सऊदी अरब जाना पड़ा, और फिर 1987 में कनाडा की नागरिकता प्राप्त कर ली।