वन और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा ‘मेरी लाइफ’ मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारम्भ

  • 15 May 2023

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 15 मई, 2023 को नई दिल्ली में ‘मेरी लाइफ’ नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारम्भ किया। यह मेरी लाइफ कॉप- 26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित लाइफ की अवधारणा से प्रेरित है, जो नासमझ और बेकार खपत के बजाय सचेत और जानबूझकर उपयोग पर बल देती है।

  • यह ऐप पर्यावरण को बचाने में नागरिकों, विशेषकर युवाओं की शक्ति को प्रदर्शित करेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से दैनिक जीवन में की गई सामान्य क्रियाओं का जलवायु पर व्यापक प्रभाव पडेगा।
  • प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2022 में केवडिया, गुजरात में मिशन लाइफ का उद्घाटन किया था।
  • यह मिशन लाइफ सरल व आसान कार्यों के माध्यम से व्यक्तियों में व्यवहार परिवर्तन लाने पर केंद्रित है।