ग्रहों की सुरक्षा पर नासा और सेती संस्थान साझेदारी

  • 13 Jul 2020

नासा ने वर्तमान और भविष्य के ग्रह सुरक्षा मिशनों (Planetary protection missions) के सभी चरणों में सहयोग करने हेतु माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित सेती (SETI) संस्थान को जुलाई 2020 में अनुबंध प्रदान किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 4.7 मिलियन डॉलर का यह अनुबंध 1 जुलाई, 2020 से शुरू हो गया है और पांच साल की अवधि के लिए है।

  • सेती संस्थान तकनीकी समीक्षा और सिफारिशें प्रदान करने, उड़ान परियोजनाओं पर जैविक स्वच्छता को मान्य करने, नासा और उसके भागीदारों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नासा के सुरक्षा संरक्षण कार्यालय (Office of Planetary Protection) के साथ काम करेगा।

  • अनुबंध के तहत नासा के जिन आगामी विज्ञान अभियानों को सहयोग दिया जाएगा, उनमें 'मंगल 2020', 'यूरोपा क्लिपर मिशन' शामिल हैं। इसके अलावा, नासा के आर्टेमिस कार्यक्रम के तहत भविष्य के मानव अंतरिक्ष यान की खोज जैसे- मानव लैंडर प्रणाली तथा वाणिज्यिक चंद्र पेलोड सेवाओं (Commercial Lunar Payload Services) पहलें भी इस अनुबंध के तहत समर्थित होंगी।

  • ग्रहों की सुरक्षा (Planetary protection) पर्यावरण के साथ ही साथ विज्ञान को संरक्षित करती है, जो पृथ्वी या उसके वायुमंडल से बाहर के जीवन (extra-terrestrial life) के लिए सत्यापन योग्य वैज्ञानिक अन्वेषण सुनिश्चित करती है।

  • सेती संस्थान कई नासा मिशनों के लिए वैज्ञानिक टीमों में शामिल है, जिनमें हबल स्पेस टेलीस्कोप, क्यूरियोसिटी, न्यू होराइजंस, ओसिरिस रेक्स (OSIRIS-REx) केपलर प्रमुख हैं।