एनएचएआई करेगा राजमार्ग दक्षता आकलन और रैंकिंग

  • 13 Jul 2020

6 जुलाई, 2020 को सड़कों को बेहतरीन बनाने के अपने प्रयासों के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीनस्‍थ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश भर में राजमार्गों की दक्षता का आकलन करने के साथ-साथ उनकी रैंकिंग करने का भी निर्णय लिया है।

  • महत्वपूर्ण तथ्य: आकलन के मानदंड विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं और अध्ययनों पर आधारित हैं। मानदंडों को मुख्यत: तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है: राजमार्ग की दक्षता (45%), राजमार्ग पर सुरक्षा (35%) और उपयोगकर्ता सेवाएं (20%)
    • इसके अलावा, आकलन करते समय परिचालन गति, टोल प्लाजा पर लगने वाला समय, सड़क संकेतक, सड़क चिन्‍ह, दुर्घटना की दर, किसी घटना से निपटने में लगने वाला समय, क्रैश बैरियर, रोशनी, उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली की उपलब्धता, स्वच्छता, वृक्षारोपण, और ग्राहक संतुष्टि जैसे कई महत्वपूर्ण मानदंडों पर भी विचार किया जाएगा।

    • प्रत्येक मानदंड या पैमाने पर प्रत्येक कॉरिडोर द्वारा हासिल किए जाने वाला स्कोर परिचालन के उच्च मानकों, बेहतर सुरक्षा एवं उपयोगकर्ताओं को अच्‍छे अनुभव कराने के लिए आवश्‍यक जानकारियां सुलभ कराएगा और इसके साथ ही सुधारात्मक कदमों को भी सुझाएगा।

    • कॉरिडोर यानी गलियारों की रैंकिंग त्‍वरित रूप से परिवर्तनशील (dynamic) होगी। समस्‍त गलियारों की समग्र रैंकिंग के अलावा बीओटी (Build Operate transfer), एचएएम (The Hybrid Annuity Model) और ईपीसी परियोजनाओं के लिए भी अलग-अलग रैंकिंग की जाएगी।