उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम 'पहल' का शुभारंभ

  • 17 May 2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 मई को राजकीय यूपी सैनिक इंटर कॉलेज, लखनऊ में एक ऑनलाइन ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम 'पहल' का शुभारंभ किया।

  • यह कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आईआईटी कानपुर के सहयोग से तैयार किया गया है।
  • इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को शैक्षिक अवसर प्रदान करना है, जिनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक सीमित पहुंच है।
  • 'पहल' ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच शिक्षा की खाई को पाटने के लिए बनाया गया है।
  • इस कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक चरण में राज्य के 10 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • इन कक्षाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र विज्ञान और गणित से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।