विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस 2023: 17 मई

  • 17 May 2023

विश्व दूरसंचार दिवस, जिसे अब विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कहा जाता है, 17 मई को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के तत्वावधान में मनाया जाता है।

  • विश्व दूरसंचार दिवस की थीम 'सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना' है।
  • इस वर्ष के विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कार्यक्रम का विषय “Enabling the least developed nations through information and communication technologies” है।
  • विश्व दूरसंचार दिवस एक अधिक समावेशी, कनेक्टेड और समृद्ध दुनिया के निर्माण में दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकियों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।
  • वर्ष 1865 को 17 मई के दिन ही आईटीयू की स्थापना हुई थी।