नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान 5.1 लॉन्च किया

  • 25 May 2023

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 24 मई, 2023 को कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए उड़ान 5.1 (उड़े देश का आम नागरिक) योजना लॉन्च की है। यह क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान का पांचवा संस्करण है। इसे हेलिकॉप्टर रूट के लिए डिजाइन किया गया है।

  • यात्रियों के लिए हेलीकाप्टरों में उड़ान को अधिक किफायती बनाने के लिए विमान किराया सीमा को 25% तक कम कर दिया गया है।
  • ऑपरेटरों के लिए संचालन के दायरे में वृद्धि होगी जिसमें अब उन मार्गों की अनुमति भी दी जाएगी जहां मूल या गंतव्य स्थानों में से एक प्राथमिकता क्षेत्र में है।
  • मार्गों के संचालन के लिए वित्तीय व्यवहार्यता बढ़ाने के लिए सिंगल और ट्विन-इंजन हेलीकॉप्टर के लिए ऑपरेटरों के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) कैप में काफी वृद्धि की गई है।

उड़ान योजना :- उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) को 2016 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS) के रूप में लॉन्च किया गया था।

  • इसका उद्देश्य छोटे शहरों में भी आम आदमी को क्षेत्रीय मार्गों पर सस्ती, आर्थिक रूप से व्यवहार्य और लाभदायक हवाई यात्रा उपलब्ध कराना है।