फोर्ब्स की "द ग्लोबल 2000" सूची में एनटीपीसी 433वें स्थान पर

  • 15 Jun 2023

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 2023 के लिए फोर्ब्स की "द ग्लोबल 2000" सूची में 52 पायदान चढ़कर 433वीं रैंक पर पहुंच गई है।

  • एनटीपीसी ने सूची में सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों में 10वां स्थान भी प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक स्थान ऊपर है।
  • यह कंपनी के लगातार विस्तार, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
  • फोर्ब्स द्वारा संकलित "द ग्लोबल 2000" सूची चार प्रमुख मैट्रिक्स: बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्य के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों को स्वीकार करती है।
  • 2022 में 485वें स्थान से 2023 में 433वें स्थान पर एनटीपीसी की महत्वपूर्ण चढ़ाई इन मैट्रिक्स में इसके असाधारण प्रदर्शन को रेखांकित करती है।

एनटीपीसी :- एनटीपीसी भारत सरकार के स्वामित्व में संचालित कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। यह 1975 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।