दुग्ध संकलन साथी मोबाइल ऐप का अनावरण

  • 17 Jun 2023

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने 16 जून, 2023 को मसूरी, उत्तराखंड में "दुग्ध संकल्प साथी मोबाइल ऐप" का अनावरण किया।

  • यह अभिनव एप्लिकेशन राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईआईएल),जयपुर द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • आरईआईएल भारी उद्योग मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है और प्रतिष्ठित "मिनी रत्न" का दर्जा रखता है।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य दूध की गुणवत्ता को बढ़ाना, हितधारकों के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और ग्रामीण स्तर पर, विशेष रूप से दुग्ध सहकारी समितियों के भीतर संचालन को सुव्यवस्थित करना है।
  • दूध संग्रह के लिए दुग्ध उत्पादकों के ऐप पर अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तेलुगु तथा अन्य भाषाओँ में सूचनाएं एवं सेवाओं की जानकारी देगा।
  • दुग्ध संकलन साथी मोबाइल ऐप' दूध संग्रह प्रक्रिया में शामिल सभी प्रतिभागियों को पारदर्शिता, दक्षता और सशक्तिकरण प्रदान करेगा।