वॉट्सऐप ने 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर लांच किया

  • 22 Jun 2023

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने 20 जून, 2023 को व्हाट्सएप के लिए एक नई गोपनीयता सुविधा, 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' (Silence Unknown Callers) की घोषणा की।

  • वॉट्सऐप के इस नई सुविधा का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उनकी इनकमिंग कॉल पर अधिक नियंत्रण देना है।
  • वॉट्सऐप ने इस फीचर को ग्लोबल लेवल पर लांच किया है। यह फीचर अननोन कॉलर्स की कॉल्स को साइलेंट मोड़ पर कर देगा।
  • साइलेंस अननोन कॉलर्स को वॉट्सऐप यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स पर ज्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इसकी मदद से स्पैम, स्कैम और अज्ञात लोगों के कॉल को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी चेकअप फीचर को भी लांच किया है जो यूजर्स को ऐप पर सुरक्षा के विकल्पों के बारे में जानने में मदद करेगा।
  • वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने के उद्देश्य से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, संवेदनशील चैट की सुरक्षा के लिए चैट लॉक जैसे फीचर पहले से शामिल है।