WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित

  • 22 Jun 2023

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया है। यह सम्मान डॉ. टेड्रोस को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच भी ओलंपिक खेलों टोक्यो 2020 को संभव बनाने में उनके प्रेरणादायक प्रयासों के लिए दिया गया था।

  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने 20 जून, 2023 को ओलंपिक हाउस में डॉ टेड्रोस को ओलंपिक ऑर्डर प्रदान किया।
  • डॉ. टेड्रोस को 2024 ओलंपिक, पेरिस में सम्मानित अतिथि बनने के लिए आमंत्रित भी किया गया है।
  • आईओसी और डब्ल्यूएचओ का नवीनतम सहयोग इस वर्ष ओलंपिक दिवस के लिए लेट्स मूव अभियान है।

Let’s Move अभियान :- लेट्स मूव अभियान शारीरिक रूप से सक्रिय होने के महत्व पर केंद्रित है और नियमित व्यायाम के लाभों पर प्रकाश डालता है।